Friday, May 22, 2020

जल ही जीवन है..22.05.2020

पानी एक अमूल्य खजाना….
संसार के कुल पानी में से केवल 1.5% पानी ही पीने योग्य है. जिस प्रकार आधुनिक युग में पानी का अंधाधुंध दुर‌ उपयोग हो रहा है, उस हिसाब से आने वाले समय में हम हमारे बच्चों के लिए  बंजर भूमि ही छोड़ कर जाएंगे. …
जरा कल्पना करिए ,वो मंजर कैसा होगा...
सोचने भर से ही रूह कांप जाती है. ...............
अगर हमं सब मिलकर सच्चे मन से प्रयास करें , और औरों को भी जागरुक करें , तो इस समस्या का समाधान निकालना असंभव नहीं है. ....
मेरे कुछ सुझाव......
1. गाड़ियों को पाईप लगा कर धोना बंद हो.
2. फ़िल्टर के वेस्ट पानी का उपयोग किसी और काम में करना.
3. फर्श की सफाई पाइप लगा के नाम करना.
4 वाशबेसिन  में पानी वेस्ट न करना.
5. पोधों को सायं 5 बजे के बाद पानी देना आदि. ......
आइए सब मिलकर पानी को बचाने के लिए एक जन आंदोलन बनाएं और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें.  
अंजू वर्मा

No comments:

Post a Comment